पटना। पटना के बापू सभागार में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन की ओर से आयोजित परशुराम जयंती समारोह में भाजपा विरोधी नेताओं का बड़ा जमावड़ा लगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे राजद के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव।
तेजस्वी यादव ने अपने सम्बोधन में भगवान परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया और ईद की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जब हम समाजवाद और सामाजिक न्याय की बात करते है तो यह सबको Include करने और साथ लेकर चलने का सिद्धांत, नीति और विचार है। सामाजिक न्याय का का मतलब किसी को Exclude करने का नहीं बल्कि सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का है।
तेजस्वी ने कहा कि अगर हम सबकी बराबरी, समता, समानता, संपन्नता और बेहतरी की बात करते है तो क्या यह गलत है? नहीं ना?? क्या ग़रीबों और वंचितों को मुख्यधारा में लाने के लिए संघर्ष करना गलत है? गरीबी हर जाति धर्म में है। क्या गरीबी-बेरोजगारी हटाना जातिवाद है? क्या गरीबी हटाना देशभक्ति और राष्ट्रवाद नहीं है?
बताइए ज़रा, बिहार के पास किस चीज़ की कमी है? हमारे पास मेधा है? प्रतिभा है? मेहनत है? सबसे अधिक मानव संसाधन है। लेकिन कमी सिर्फ़ विश्वास और संवाद की है।
अगर सब जाति/धर्म के लोग ठान लें कि बिहार को नंबर-1 बनाना है तो किसी माई के लाल में दम नहीं कि बिहार और बिहारियों को रोक दें। याद रखिए- एकता में ही शक्ति है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी कोशिश है कि सब भाई साथ चले और बिहार को भी अन्य राज्यों की तरह विकसित बनायें। ब्राह्मण-भूमिहार समाज जागरूक है। ज्ञान और शिक्षा का प्रतिबिंब है। देश-प्रदेश में इतनी महंगाई, बेरोज़गारी और गरीबी व्याप्त है। आप लोग भी बीड़ा उठा लीजिए – यक़ीन मानिए सफलता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि देश में एक विचित्र क़िस्म का नैरटिव गढ़ा जा रहा है कि हिंदू खतरे में है। बताइए भला? हमारी कितने पुरखे और पुश्तें इस मिट्टी में रची और बसी है और ये हमें खतरे में बता रहे है। खतरे में इनकी कुर्सी है। PM, HM, सभी CM, तीनों सेनाओं के अध्यक्ष, राष्ट्रपति, सभी अर्ध सैनिक बलों के प्रमुख, सब हिंदू है लेकिन फिर भी खतरे में है। भाजपा और सांप्रदायिक सोच के लोग असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहते है। लेकिन आप लोगों को मुद्दों पर टिके रहना है।
तेजस्वी ने कहा कि हम समावेशी, सकारात्मक और प्रगतिशील राजनीति करते है। जिसमें सबका सहयोग और हिस्सेदारी रहे। हम Positive, Progressive और Scientific सोच के व्यक्ति है। हम सबने साथ बढ़ना है अन्यथा बिहार पीछे रह जाएगा। मैं चाहता हूँ कि हम सब एकता और ज़िम्मेवारी के साथ बिहार को आगे बढ़ाए। आपका साथ रहा तो हम आर्थिक न्याय करेंगे। आर्थिक न्याय में सबका भला निहित है। जो पीछे छूट गए है उन सभी को साथ लेकर अब आगे बढ़ने का समय है।
मौके पर भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के संस्थापक व भारतीय जन जन पार्टी के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि समाज अब किसी पार्टी का बंधुआ नहीं है। यह अपना राजनीतिक फैसला स्वयं लेता है जो मान सम्मान देगा समाज उसका साथ देगा।
कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्तचरण दास ने अपने सम्बोधन में कहा कि भगवान परसुराम त्याग तपस्या के प्रतिमूर्ति हैं।
मंच पर पूर्व मंत्री वीणा शाही, जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार, राजद विधायक अमर पासवान समेत कई नेता मौजूद था।