गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। एक घर में एक चोर चारी करने घुसता है। बंद घर के अंदर से आवाज आने के बाद पड़ोस के लोग जुट जाते हैं। आवाज देने के बाद भी जब कोई बाहर नहीं निकलता है तो ग्रामीण पुलिस को सूचना देते हैं। पुलिस जब दरवाजे पर पहुंचती है तो चोर जेल जाने की डर से आत्महत्या कर लेता है।
जी हां ये कोई फिल्मी कहानी की स्क्रीप नहीं है। यह हकिकत है। घटना औरंगाबाद जिले की है। बताया जाता है कि गोह प्रखंड मुख्यालय के न्यू एरिया मुहल्ले में एक 16 वर्षीय युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक 16 वर्षीय असकान्त कुमार स्थानीय निवासी बैजू साव का पुत्र है जो चोरी की नीयत से बगल में सुरेंद्र पासवान के घर में घुस गया था।
बंद मकान से कुछ आवाज सुनकर आस-पास के लोग जुट गए और घर से बाहर निकलने को कहा। जब किशोर बाहर नहीं निकला तो घर में चोर घुसने की सूचना संबंधित थाने को दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो युवक को बाहर निकलने को कहा। जब काफी देर हो गई और अंदर से आवाज नही आने पर पुलिस ने बंद ताला को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। मकान के पहले कमरे में ही किशोर का शव झूलता देखकर पुलिस अवाक रह गई। आत्महत्या किए जाने की सूचना मुहल्ले में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
गोह थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि गृहस्वामी पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हैं। मृतक ने गले मे गमछी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। घटना के मामले में मृतक के परिजन के द्वारा आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।