- नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सम्मिलित होने को दिशा-निर्देश जारी
पटना : दो नवंबर को पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री के हाथों शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इसे लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने जिला पदाधिकारियों को पत्र लिख कर दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। पत्र में उल्लेख है कि इस समारोह में सम्मिलित होने वाले नव नियुक्त शिक्षक अपने साथ औपबंधिक नियुक्ति पत्र एवं आधार कार्ड लेकर आएंगे। यही मूल कागजात उनका प्रवेश पत्र होगा। बिना औपबंधिक नियुक्ति पत्र एवं आधार कार्ड के गांधी मैदान में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
31 के बाद काउंसिलिंग नहीं
बीपीएससी द्वारा नियुक्त शिक्षकों की काउंसिलिंग अब जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में हो रही है। शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने एक आदेश जारी कर कहा कि बचे नवनियुक्त शिक्षक 31 अक्टूबर, शाम सात बजे तक जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जाकर काउंसिलिंग करा सकते हैं। इसके बाद काउंसिलिंग नहीं होगी। विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि 18 अक्टूबर से शुरू हुई काउंसिलिंग प्रक्रिया में अधिकांश शिक्षक शामिल हो चुके हैं। किन्हीं कारणों से कोई शिक्षक काउंसिलिंग में भाग नहीं ले सके हैं, तो 31 अक्टूबर तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जाकर मूल कागजातों की जांच करा सकते हैं।