शिक्षक के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर शिक्षकों ने निकाला प्रतिवाद मार्च

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। गोह थाना मुख्यालय में बीते 6 नवम्बर की संध्या मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी के शिक्षक जुबैर आलम को बाजार से अपने घर जाते वक्त चौथी बिगहा जाने वाली पथ पर हुई गोली मारकर हत्या के मामले में अबतक हत्यारो की गिरफ्तारी नही होने से नाराज शिक्षकों ने बुधबार की दोपहर प्रतिवाद मार्च निकाला।

प्रतिवाद मार्च निकालते शिक्षक

प्रतिवाद मार्च बीआरसी से निकलकर उपहारा मुख्य सड़क, रफीगंज मुख्य सड़क, गया दाउदनगर पथ से थाना होते हुए वापस लौटी। प्रतिवाद मार्च के दौरान पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पुलिस प्रश्रासन मुर्दाबाद, पुलिस प्रशासन होश में आओ सहित कई नारे लगाए।

इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि जबतक हत्यारो की गिरफ्तारी नही होती है, तबतक आंदोलन जारी रखेंगे। प्रतिवाद मार्च में अध्यक्ष अमरेश कुमार, नागेन्द्र सिंह, नवल किशोर, अरूण कुमार उदय कुमार, धनन्जय मिश्रा, कपिल कुमार, उपेन्द्र कुमार, मनोज कुमार साहिद, अजय कुमार, कुणाल कुमार, और सैकड़ों शिक्षक आंदोलन में शामिल थे।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)