औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर बुधवार को औरंगाबाद जिले के शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने किया। प्रदर्शनकारी शिक्षक गेट स्कूल मैदान से निकलकर मार्च करते जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के समक्ष पहुंचे और वहां धरना दिया। धरना में प्रदेश सचिव धनंजय सिंह, विनय यादव, सुनील कुमार सिंह, छठु सिंह, संतोष सिंह, उदय कुमार, डॉ. चंद्रदीप राम, सुबोध सुमन, मनोज कुमार, अशोक पांडेय, विकास कुमार विश्वास, शशि रजक, सुधीर कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंहा, शशिकांत कुमार, ज्ञानेश्वर ज्ञानू, संजय पांडेय, देवेश कुमार, रामाशंकर सिंह, विश्वनाथ कुमार, श्यामसुंदर पाठक, विपिन नारायण सिंह, बसंत कुमार पाल, शबाना खातून, शम्भू विश्वकर्मा, अखिलेश कुमार सिंह, अंजनी कुमार सिंह, दिनेश ठाकुर, दिवेश कुमार, प्रसाद पाल, जितेंद्र पाल, धीरेंद्र ठाकुर, सुशील ठाकुर एवं शेखर मिश्रा आदि शिक्षक शामिल रहे।
इस दौरान शिक्षकों के शिष्टमंडल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अमीन सिंह को मांग पत्र सौंपा। शिक्षकों की मांगों में पंचायती राज एवं नगर निकाय के अधीनस्थ शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने, नियमित शिक्षकों की भांति को हूबहु वेतनमान, सेवा शर्त अविलंब लागू करने, वेतन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के निर्धारण में उत्पन्न विसंगतियों को दूर करने, 15 प्रतिशत वृद्धि के साथ मार्च 2022 के वेतन का यथाशीघ्र भुगतान, 15 प्रतिशत वृद्धि का एरियर अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 तक का यथाशीघ्र एकमुश्त भुगतान, पूर्व से लंबित डीपीई एरियर एवं सातवां पे-एरियर का भुगतान शेष बचे शिक्षकों को किये जाने, इपीएफ फंड की राशि प्रत्येक माह की 15 तारीख तक हर हाल में शिक्षको के खाते में पोस्ट करने, मृत नियोजित शिक्षकों के आश्रितों को यथाशीघ्र अनुकंपा का लाभ देने की मांग शामिल है।