औरंगाबाद में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, मधुशाला घूमने वाले सरकार के तुगलकी फैसले का किया विरोध

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के शिक्षकों ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष सरकार के उस आदेश की प्रतियों को जलाई जिसमे सरकार ने पाठशाला छोड़ मधुशाला घूमने का फरमान जारी किया है। फैसले से नाराज़ शिक्षकों ने कहा कि सरकार का तंत्र पूरी तरह से फेल हो चूका है।

यही वजह है कि अब शिक्षकों को अनर्गल कामों में लगाया जा रहा है। उन्होंने इस आदेश को कभी नहीं मानने की बात कही और कहा कि सरकार पहले उन वादों को पूरा करे जो उसने शिक्षकों के साथ कर रखा है।

ADVT

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)