कोरोना के मद्देनजर शिक्षकों ने की बैठक

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज शहर के महाराजगंज स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद मिश्र द्वारा ऑनलाइन शिक्षण को लेकर मार्गदर्शन किया गया।

साथ ही सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास को पढ़ाने पर बल दिया। कोरोना को बढ़ते संक्रमण को लेकर कैसे शिक्षा दी जाए इस पर चर्चा की गई। स्थानीय प्रबंधन के सदस्य अभय कुमार एवं कुशल युवा कार्यक्रम केवाईपी के व्यवस्थापक रंजीत कुमार ने वर्तमान परिवेश में कंप्यूटर शिक्षा, व्यक्तित्व शिक्षण के बारे में लोगों को बताया।

विद्यालय के सर्वागीण विकास में आईसीटी का प्रयोग एवं शून्य नवाचार के प्रयोग पर बल दिया। इस मौके पर शिक्षक राधेश्याम, मंजू सिन्हा, बिंदु कुमारी, पूजा कुमारी, बिक्की कुमार,नाजिया प्रवीण, धर्मेंद्र प्रियदर्शी, नरेंद्र पाठक, शिवनंद यादव आदि मौजूद रहे।