दाउदनगर में शिक्षकों-कर्मचारियों का प्रखंड कंवेंशन संपन्न
दाउदनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। सरकारों के आने और जाने से शिक्षकों और कर्मचारियों की जिन्दगी में तब तक कोई बहार नहीं आने वाली है, जबतक कि इस देश में निजीकरण और उदारीकरण की जनविरोधी आर्थिक नीतियों को पलट कर उनकी जगह पर जन-कल्याण पर केन्द्रित आर्थिक नीतियां लागू नहीं की जाती हैं।
उक्त बातें बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ(गोप गुट) के जिला सचिव सत्येन्द्र कुमार ने शुक्रवार को यहां राजकीय मध्य विद्यालय संख्या-01, दाउदनगर के प्रांगण में आयोजित शिक्षकों-कर्मचारियों के प्रखंड कंवेंशन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज तक हमने जो कुछ भी मांगें और सुविधाएं हासिल की हैं, वह हमारा या हमारे पूर्वजों के संघर्षों का प्रतिफल है। आगे भी हम किसी सरकार विशेष की कृपा से नहीं बल्कि अपने संघर्षों के दम पर ही अपने सभी अधिकार हासिल करेंगे बशर्ते कि हम अपने संघों-महासंघों को मजबूत बनाकर रखें। कंवेंशन को संबोधित करते हुए महासंघ(गोप गुट) के जिला संघर्ष अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता ने कहा कि राज्य कमिटी के आह्वान पर आगामी 31 अगस्त को जिला मुख्यालय में होने वाले प्रदर्शन में जितनी भारी संख्या में कर्मचारियों एवं शिक्षकों की भागीदारी होगी, उतने ही मांगों को सरकार से हम मनवा पाएंगे। इसी तरह से जितने कार्यालयों और विद्यालयों में काला बिल्ला लगाकर कार्य होगा और टिफिन-टाइम में नारेबाजी होगी, उतना ही ज्यादा सरकार पर दबाव बढ़ेगा और वह हमारी मांगें मानने को बाध्य होगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि महासंघ की राज्य कमिटी ने एनपीएस खत्म कर के पुराना पेंशन लागू करने, कॉन्ट्रैक्ट, मानदेय और मौसमी कर्मियों की सेवा नियमित करने तथा नियमित कर्मियों को एमएसीपी और पद प्रोन्नति देने आदि अनेक मांगों को यदि हासिल करना है तो आगामी 31 अगस्त को औरंगाबाद जिला मुख्यालय में होनेवाले प्रदर्शन में हजारों की संख्या में शिक्षक-कर्मचारी भाग लें तथा 01 सितम्बर को सभी कार्यालयों, विद्यालयों में काला दिवस को शानदार ढंग से सफल बनाएं। इनके अलावा कंवेंशन को शिक्षक संघ के सम्मानित अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद चंद्रवंशी, महासंघ के अनुमंडल कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, मौसमी कर्मचारी संघ के कोषाध्यक्ष रविशंकर कुमार, शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव मो. शाहिद अंसारी, कार्यपालक सहायकों के नेता अभिमन्यु कुमार, शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष प्रहलाद प्रसाद, मौसमी कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष जयराम सिंह, मौसमी कर्मचारी कर्मचारी संघ के प्रमंडलीय सचिव अरविन्द कुमार आदि कर्मियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सभी ने सर्वसम्मति से दाउदनगर प्रखंड से आगामी 31 अगस्त को न्यूनतम 200 सदस्यों को जिला मुख्यालय औरंगाबाद के प्रदर्शन में ले चलने का निर्णय लिया तथा आगामी 10 नवंबर तक न्यूनतम 200 सदस्य बनाने का निर्णय लिया। कंवेंशन की अध्यक्षता महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार रौशन ने की जबकि संचालन प्रखंड सचिव अवधेश कुमार ने किया। वही धन्यवाद ज्ञापन राजकीय मध्य विद्यालय संख्या-01, दाउदनगर के प्रधानाध्यापक मो. औरंगजेब आलम ने किया।