पटना(लाइव इंडिया न्यूज़18 ब्यूरो): जन सुराज व्यवस्था बनाने का जो प्रयास शुरू किया गया है, जब ये व्यवस्था बनेगी तब नाली गली बने या न बने, स्कूल अस्पताल जब सुधरेगा तब सुधरेगा, लेकिन एक साल के अंदर जितने आपके घर के लोग बाहर राज्यों में मजदूरी करने गए हैं और आपके जो बच्चे बेरोजगार बैठे हैं उन सभी के लिए 12 से 15 हजार का रोजगार की व्यवस्था इसी बिहार में कर देंगे।
ये बातें जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जन संवाद के दौरान मधुबनी में कहीं। उक्त जानकारी आज यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कही।
उन्होंने बताया कि प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार में बहुत सारे लोग कह रहे हैं कि ऐसा संभव नहीं हैं। इस पर उन्होंने कहा कि मैं क्या आज हरियाणा, पंजाब से कोई नौकरी करने बिहार आ रहा है? क्यों नहीं आ रहे हैं? उस प्रदेश में भी तो गरीबी हैं, वहां पर भी लोग मजदूर हैं। वहां पर भी नेता चोरी कर रहा है लेकिन इतनी व्यवस्था उन राज्यों में हो गई है कि किसी भी आदमी को 12 से 15 हजार के रोजगार के लिए उन राज्यों से बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। अगर ये व्यवस्था पंजाब हरियाणा में हो सकती है तो बिहार में भी तो हो सकती है।
लोगों को वोट की ताकत का एहसास कराते हुए प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगली बार वोट नेता का चेहरा देखकर नहीं अपने बच्चों का चेहरा देख कर वोट देना है। इस बार वोट की कीमत होगी रोजगार और पढ़ाई। जिस तरह दिवाली में लक्ष्मी जी को बुलाने के लिए घर की गंदगी की सफाई झाड़ू मारकर करते हैं ठीक उसी तरह बिहार के जितने नेताओं ने आपको लूटकर कंगाल बनाया है, चाहे आपकी जाति का है या धर्म का उन सभी को झाड़ू लेकर बाहर भगाइए, बिहार तभी सुधरेगा। वरना आपके बच्चों का जीवन इसी भिखारी पन में गुजरेगा।