औरंगाबाद में मंकी पॉक्स के संदिग्ध मरीज के मिलने से मचा हड़कंप, दिल्ली से आए व्यक्ति में दिखा लक्षण

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद में मंकी पॉक्स का एक संदिग्ध मामला मिलने से सनसनी फैल गयी है।

सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि दिल्ली से लौटे कुटुम्बा के एक गांव के व्यक्ति में मंकी पॉक्स के संदिग्ध लक्षण दिखे है। उस व्यक्ति को घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है।

गांव में मेडिकल टीम भेजकर संदिग्ध मरीज के रक्त का नमूना लेकर जांच के लिए पटना के सरकारी लैब को भेजा गया है। इसे लेकर स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट कर दिया गया है। संदिग्ध मरीज के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है।