कोरोना के कारण लगातार तीसरे साल भी सूर्य महोत्सव का आयोजन टला

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष समेत लगातार तीन साल से सूर्य महोत्सव का आयोजन टल गया।

हालांकि औरंगाबाद जिले में आगामी सूर्य महोत्सव के आयोजन के संबंध में निर्णय लेने हेतु जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में आपदा प्रभारी फतेह फैयाज ने गृह(विशेष) विभाग के निर्देश के आलोक में स्पष्ट कर दिया कि कोविड के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर इसका आयोजन करने का कोई औचित्य नहीं बनता है। बैठक में देव सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव सह अंचल अधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने के दौरान 50 से कम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना काफी मुश्किल होगा। इसलिए इस बार सूर्य महोत्सव का आयोजन नही करना ही उचित होगा।

बैठक में बताया गया कि केवल देव मंदिर के पुजारियों द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा अर्चना की जा सकेगी। विशेष पूजा एवं सजावट की व्यवस्था नहीं रहेगी। लाइट, डेकोरेशन, खेल एवं प्रदर्शनी आदि की व्यवस्था नहीं की जाएगी। नगर पंचायत द्वारा मंदिर, सड़क आदि की साफ सफाई की जा सकेगी। अंत में बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से इस बार औरंगाबाद जिले में सूर्य महोत्सव नही मनाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, एसडीपीओ गौतम शरण ओमी, राजस्व प्रभारी सह वरीय उप समाहर्ता अनीशा भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, प्रभारी डीपीओ आईसीडीएस ममता रानी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी देव, देव के अंचल अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।