रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के पिपराही गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में सात निश्चय पार्ट-2 को लेकर गांव व टोला में जाकर खेतो का सर्वेक्षण किया गया।
नोडल पदाधिकारी इंदु कुमार ने बताया कि नहर, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, कृषि विभाग, विद्युत विभाग एवं पंचायत राज को सात निश्चय पार्ट टू में सर्वेक्षण किया गया। बताया कि प्रखंड के हर पंचायत के गांव में पानी खेत तक कैसे जाएगा, इसी को लेकर सर्वेक्षण किया जा रहा है। बिहार सरकार द्वारा पूरे राज्य में यह योजना चलाई जा रही है। मुखिया प्रतिनिधि सरजू चैधरी ने बताया कि जिला, पंचायत के गांव के खेतों में कैसे पानी जाए, इसी को लेकर नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक किया गया। इस अवसर पर लघु सिंचाई पदाधिकारी जयप्रकाश प्रसाद, कृषि विभाग के फूलन मिश्रा, पप्पू कुमार, अवधेश कुमार, दिनेश यादव, गुलाम सरवर आदि उपस्थित थे।