प्राणपुर में लगेगा सुपर बाजार, बैठक में बनी सहमति

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के प्राणपुर में हाट-बाजार लगाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

https://liveindianews18.in/coaching-took-top-third-exam-for-free-education/ बैठक की अध्यक्षता भोला प्रसाद ने की जबकि संचालन रेयाज अंसारी ने किया। बैठक में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह जिला पार्षद दीनानाथ विश्वकर्मा ने कहा कि हाट-बाजार लगने से मूलभूत सुविधाएं तत्काल यहां पर मिलेगी। सप्ताह में दो दिन बाजार लगेगा। बुधवार और शनिवार को बाजार लगेगा।

सर्वसम्मति से बाजार का नाम सुपर बाजार प्राणपुर रखा गया। समिति का गठन किया गया। इस मौके पर पूर्व मुखिया शहजादा शाही, चेव मुखिया प्रतिनिधि धनंजय शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन विश्वकर्मा, उपमुखिया नंदकिशोर कुमार दास, सुनिल कुमार वर्मा, अरविंद कुमार संगम, पप्पू कुमार, विद्यार्थी सतेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार के साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे।