सुजीत मेहता हत्याकांड में, औरंगाबाद पुलिस ने जारी किया दो स्केच, बताने वाले को मिलेगा इनाम

अम्बा(औरंगाबाद)(मनोज पांडेय)। चर्चित सुजीत मेहता हत्याकांड मामले में औरंगाबाद पुलिस द्वारा शुक्रवार को  दो स्केच जारी किया है तथा सूचना देने वालों के लिए औरंगाबाद पुलिस ने इनाम की बात भी कही है । सुजीत मेहता हत्याकांड में अभियुक्तों को पकड़ने के लिए औरंगाबाद पुलिस ने एक नया हथकंडा अपनाया है । इस संबंध में औरंगाबाद पुलिस द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है । साथ ही स्केच की हुई दो तस्वीर भी जारी की गई है । औरंगाबाद पुलिस अब स्केच की हुई तस्वीर के जरिए अपराधियों को पकड़ने के जुगाड़ में लगी हुई है । जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस ने यह भी कहा है की स्केच से जुड़े चेहरे के बारे में बताने वाले लोगों को  इनाम दिया जाएगा साथ ही उनकी  गोपनीयता  भी बरकरार रखी जाएगी। (चर्चित सुजीत मेहता हत्याकांड )

एसडीपीओ औरंगाबाद –   9431800106

 अम्बा थानाध्यक्ष –  9431822243

कुटुम्बा थानाध्यक्ष  –  9431822242

6 अगस्त को हुई थी सुजीत मेहता की हत्या 

गौरतलब हो की  औरंगाबाद पुलिस द्वारा अम्बा थाना में 6 अगस्त को भादवि. की  धारा 302 /307 /34 के तहत  कांड संख्या 191 /22 दर्ज की गयी थी। जिसमें  तकनीकी अनुसंधान एवम अन्य स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर  औरंगाबाद पुलिस द्वारा  दो स्केच जारी किया गया है  और स्केच से जुड़े चेहरों के बारे में सूचना देने वालो को पुलिस द्वारा इनाम देने की घोषणा भी की गयी  है ।