सुगवा के मरबो धनुष से सुगा गिरे मुरुछाय के गीतों से गुंजा ओबरा

ओबरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। दीपावली पर्व के बाद लोक आस्था के महापर्व चार दिवसीय छठ की तैयारी में श्रद्धालु जुट गए है। ओबरा बाजार में दौरा-सुप की बिक्री बढ़ गयी है। चारो तरफ छठ गीत की ध्वनि सुनाई देने लगी है।

http://नहाय खाय के साथ 4 दिवसीय महापर्व कार्तिक छठ की हुई शुरुआत, कोरोना संक्रमण से बचाव की हो रही अपील

सुगवा के मरबई धनुष से सुगा गिरे मुर्छाये, चारो पहर राती जल थल सेविला के गीतों से गीतों के साथ श्रद्धालुओं ने प्रसाद बनाने के लिए गेंहू की धुलाई के उपरांत सुखाकर चक्की में पिसना शुरू कर दिया है।

https://youtu.be/mIKhzyLfB_M?list=RDmIKhzyLfB_M

छठ पर्व का शुभारंभ बुधवार से हो गया है, जो शनिवार को सुबह दितीय अर्ध्य के बाद सम्पन होगा। छठ को लेकर बाजारों में चहल पहल बढ़ गयी है। फलों की दुकानें सज गयी है। कारोना काल के कारण इस बार और सालों की अपेक्षा कम घरो में ही छठ होने की संभावना है।