ज्योतिर्मठ(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ज्योतिर्मठ की प्रतिभाशाली छात्रा शिवानी राणा ने स्किल इंडिया जॉब फेयर में चयनित होकर विद्यालय और क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
यह सफलता केवल शिवानी की मेहनत का परिणाम नहीं, बल्कि उसके पीछे खड़ी एक समर्पित शिक्षिका गीती डिमरी की कहानी भी है।

इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या उर्मिला बहुगुणा सहित समस्त स्टाफ ने हर्ष जताया। वहीं इस सफलता की असली प्रेरणा बनीं गीता डिमरी, जिन्होंने शिवानी को सिर्फ विषय की शिक्षा नहीं दी, बल्कि हर कदम पर उसका मार्गदर्शन किया। उसकी कमजोरियों को समझा, और आत्मविश्वास से भर दिया। गीता डिमरी ने भावुक होकर कहा, “शिवानी सिर्फ एक छात्रा नहीं, मेरे लिए एक ज़िम्मेदारी थी। उसमें क्षमता थी, पर शुरुआत में आत्मविश्वास की कमी थी। मैंने उसे यकीन दिलाया कि वह कुछ खास कर सकती है और आज वह कर दिखाया।” वे पढ़ाई के बाद भी समय निकालकर शिवानी को विशेष तैयारी कराती रहीं। उन्होंने उसकी सोच को आकार दिया, उसे स्किल इंडिया जैसे प्लेटफॉर्म्स की जानकारी दी और फॉर्म भरने से लेकर इंटरव्यू तक हर पड़ाव पर साथ निभाया। शिवानी की यह सफलता बताती है कि जब शिक्षक सिर्फ किताबें नहीं, सपने पढ़ाते हैं, तो परिणाम सिर्फ अंक नहीं, उड़ान होती है। विद्यालय परिवार, सहपाठी छात्राएं और अभिभावक सभी ने इस जीत का जश्न मनाया और गीता डिमरी को एक असली “गुरु” के रूप में सराहा।