नबीनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। सीबीएसई द्वारा दसवीं की परीक्षा के घोषित परिणाम में एनटीपीसी-एनएसटीपीएस कैंपस स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया है।
स्कूल की प्राचार्या साओली दत्ता ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल टॉपर अनुष्का ने 95.2 प्रतिशत(विज्ञान में 99 प्रतिशत) अंक प्राप्त किया जबकि अंकित झूरिया ने 94.6(गणित में 100, सामाजिक विज्ञान में 99), सुहानी रंजन ने 94.4(विज्ञान में 98, हिंदी में 95) एवं साराह समाह ने 94 प्रतिशत(अंग्रेज़ी में 98 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा अभिभावकों को गौरवान्वित किया है।
उन्होंने बताया कि स्कूल के 34 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 25 फीसदी ने 80 प्रतिशत से अधिक तथा 41 फीसदी विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है।
स्टूडेंट्स की इस शानदार सफलता पर प्राचार्या ने विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा अध्यापकों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।