औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। कोरोना की दूसरी लहर के करीब-करीब समाप्त होने पर स्कूल खुले। स्कूलो के साथ ही छात्रों को कोविड प्रोटोकॉल के पालन के निर्देश दिए गये, पर औरंगाबाद सदर प्रखंड के बसडीहा हाई स्कूल के छात्रों ने मैट्रिक का मूल प्रमाण पत्र नही मिलने के विरोध में मंगलवार को जो हल्ला-हंगामा और प्रदर्शन किया, उसमें कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाकर रख दी।
न सोशल-फिजिकल डिस्टेंस का पालन किया और न किसी छात्र के चेहरे पर मास्क ही दिखा। छात्रों ने विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया। कहा कि उन्हे मैट्रिक के अंक पत्र के साथ मूल प्रमाण पत्र नही दिया गया। मूल प्रमाण पत्र के लिए छात्र स्कूल का पिछले दस दिनो से चक्कर लगा रहे है। लेकिन इस मामले में न तो यहां के कर्मी और न ही प्राचार्य ध्यान दे रहे है।
इसी वजह से मजबूर होकर छात्रों ने यह हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि कोरोना काल की लंबी बंदी के बाद स्कूल तो खोला गया लेकिन व्यवस्थाएं बिल्कुल न के बराबर हैं। यहां न तो नियमित शिक्षक आ रहे और न ही प्राचार्य आ रहे हैं। ऐसे में यहां छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है।