छात्र नेता ने स्कूली बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री बांटकर मनाया जन्मदिन

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। छात्र राजद के मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष गुंजन अहिराना ने सोमवार को अपना जन्मदिन स्कूली छात्रों के बीच शिक्षण समाग्री वितरण कर मनाया।

कहा कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि केक काटकर लोग अपने जन्मदिन को खास बनाते हैं लेकिन मैंने अपना जन्मदिन स्कूली छात्रों के बीच रहकर मनाने का निर्णय लिया और सोमवार को मदनपुर प्रखंड के दधपी पंचायत के खेसर गांव स्थित सरकारी मध्य विद्यालय में छात्र छात्राओं के बीच पढ़ने हेतु शिक्षण सामाग्री किताब, कलम, कॉपी के साथ खेल सामग्री गेंद व चॉकलेट का वितरण कर मनाया।