25 से 27 अप्रैल तक औरंगाबाद में लू-हीट वेव की स्थिति बनने की प्रबल संभावना

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद में 25 से 27 अप्रैल तक लू-हीट वेव कि स्थिति बनने की प्रबल संभावना है।

कृषि विज्ञान केंद्र, सिरिस के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनूप कुमार चाौबे ने बताया कि मौसम की मौजूदा स्थिति और संख्यात्मक विश्लेषण के अनुसार शुष्क पश्चिमी हवाओ का प्रवाह राज्य के दक्षिण पश्चिम बिहार के अधिकांश हिस्सों मे 25 से 27 अप्रैल तक जारी रहेगा। इसके परिणामस्वरूप औरंगाबाद जिले मे लू की स्थिति बनने की प्रबल संभावना है। 24 से 28 अप्रैल के दौरान अधिकतम तापमान 40 से 44 एवं न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। 23 अप्रैल शनिवार को अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस एवं सुबह का तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान 12 से 16 किलोमीटर की गति से पछुआ हवा चलने की संभावना है। नागरिकों से अनुरोध है कि सीधे सूर्य की किरण से बचे। धूप मे 12 से 3 बजे के बीच बाहर नही निकले। धूप मे निकालने पर सिर को ढक करके ही निकले। अचानक ठंडी जगह से गर्म में एवं गर्म जगह से ठंड वाले जगह पर न जाए। बाहर से आकर सीधे एसी वाले घर मे न जाए। साथ ही मौसमी फल एवं सब्जियों का सेवन करे। गर्मी का मौसम होने के कारण ताजे फलों या फिर जूस का सेवन करें। साथ ही अपने आहार में खीरा, ककड़ी, तरबूज, बेल, पुदीना जैसी ठंडी चीजों को जरूर शामिल करें। प्रचलित तापमान मे बढ़ोत्तरी को देखते हुए किसान भाइयों को अपने पशुओ को बाहर धूप मे नही चराने एवं स्वच्छ एवं ताजा पानी पीलाने की सलाह दी जाती है।


बगैर जरूरत दोपहर में घर से नही निकलें-

डॉ. चाौबे ने कहा कि तापमान, हवा और आर्द्रता के संयुक्त प्रभाव के कारण मानव शरीर द्वारा तापमान का अनुभव रिकॉर्ड किए गए तापमान से अधिक हो सकता है। इससे हीट स्ट्रोक या हीट स्ट्रेस जैसी स्थिति हो सकती है। कहा कि लोगों को सलाह दी जाती है कि वे पर्याप्त पानी, तरल पदार्थ का सेवन कर खुद को पर्याप्त रूप से हाइड्रेटेड रखें और विशेष सरकारी एजेंसियों द्वारा समय-समय पर जारी की गई सलाह का पालन करें। किसान भाइयों को खेतों मे तीखी धूप मे कृषि कार्य करने से बचना चाहिए और यदि संभव हो तो सुबह एवं शाम को कृषि कार्य करे और अपने आप को सुरक्षित रखे।