औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार पंचायत आम निर्वाचन-2021 के औरंगाबाद जिले में पांच चरणों के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा केन्द्रीय सुरक्षा बलों और एसटीएफ के साथ मंगलवार को एक समीक्षा बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश कुमार मिश्र, डीडीसी अंषुल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) शिव कुमार राव, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम शरण ओमी, मुख्यालय डीएसपी श्रीराम नव वैभव और सीआरपीएफ की 47वी बटालियन के द्वितीय अधिकारी विनीत कुमार, एसएसबी की 29वी बटालियन मादा गया के उप कमान्वेंट ज्ञानेन्द्र, एसटीएफ अभियान दल गया के पुलिस उपाधीक्षक सोनू कुमार राय, एससबी भलुआही के सहायक कमान्डेंट वेंकटेश, एसटीएफ पड़रिया और कंचनपुर के प्रभारी सीआरपीएफ देव और मदनपुर के प्रभारी एवं एसएसबी काला पहाड के प्रभारी मौजूद थे।
समीक्षा बैठक में शेष बचे हुए पांच चरणों के चुनाव विशेषकर अति नक्सल प्रभावित इलाकों में आम जनता को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने पर चर्चा कर रणनीति बनाई गई।