औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर शुक्रवार को औरंगाबाद जिले में उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया।
इस अवसर पर जिला मुख्यालय के राजेंद्र बाल उद्यान में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की ओर से एक सादे समारोह का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह जिलाध्यक्ष कमल किशोर, महासभा के जिलाध्यक्ष अजय कुमार संतोष के प्रस्ताव पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद उदय कुमार गुप्ता ने राजेंद्र बाल उद्यान में शीघ्र ही देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में कमल किशोर, अजय कुमार संतोष एवं उदय कुमार गुप्ता ने कहा कि राजेंद्र बाबू अपनी सच्चाई, सादगी तथा ईमानदारी के लिए प्रसिद्ध थे और आजादी की लड़ाई में उनके बहुमूल्य योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि राजेंद्र बाबू ने अपने जीवन में सरल व निस्वार्थ सेवा का बेजोड़ उदाहरण प्रस्तुत किया।