घुटने का लिंगामेंट टूटने से चोटिल कराटे चैंपियन के ऑपरेशन में सोशल मीडिया पर सहयोग की अपील का लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष ने लिया संज्ञान, बैंक खाते में राशि भेजकर की सहायता

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्रा ने दरभंगा में खेलने के दौरान पैर का लिगामेंट टूट जाने से दर्दनाक पीड़ा झेल रहे गोह प्रखंड के जाजापुर गांव निवासी कराटे चैंपियन ओम प्रकाश कुमार को पैर का ऑपरेशन कराने के लिए सहायता राशि भेजी है।

गौरतलब है कि पैर का लिगामेंट टूटने के बाद पीड़ित कराटे चैंपियन ने सोशल मीडिया पर हादसे के वीडियो के साथ अपनी ओर से एक वीडियो जारी कर लोगो से इलाज और ऑपरेशन कराने के लिए मदद की अपील की थी। सोशल मीडिया पर इस अपील को देखने के बाद डॉ. चंद्रा ने कराटे चैंपियन के बैंक खाते में अपनी ओर से मदद स्वरूप राशि भेजी। उन्होने कराटे चैंपियनओम प्रकाश कुमार के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

कराटे चैंपियन को सहयोग के इच्छुक उन्हे गुगल पे नंबर 7462022199 या उनके बैंक खाता संख्या-0676000100478144, आइएफएससी कोड-पीयूएनबी0067600 पर राशि भेजकर सहायता कर सकते है। गौरतलब है कि कराटे चैंपियन ओम प्रकाश कुमार ने अबतक कई प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम कर औरंगाबाद जिले का नाम रौशन किया हैं। हाल में ही दरभंगा में खेल के दौरान उनके दाहिने घुटने का लिगामेंट टूट गया, जिसके ऑपरेशन के लिए उन्हे पैसों की सख्त जरूरत है।