औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। हम बिहारियों के लिए छठ महज त्योहार नहीं है। यह हमारी यादों का संसार है। हमारी संस्कृति है। तभी तो छठ को हम महावपर्व कहते हैं।
ये बाते विधानसभा चुनाव में ओबरा से प्रत्याशी रहे लोजपा(रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्रा ने शनिवार को ओबरा में कार्तिक छ्ठ के मौके पर हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा द्वारा छ्ठ व्रतियों के लए आयोजित पूजन सामग्री वितरण समारोह में कही। कहा कि यदि ईश्वर ने आपको सहयोग करने, अभावग्रस्त लोगों की मदद करने, गरीबी और पीड़ितों की सेवा करने लायक सक्षमता दी हैं तो ऐसा कार्य करने में संकोच न करे।
कहा कि भगवान भास्कर के महाअनुष्ठान छ्ठ पर्व में व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरित कर के अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी हीं चाहिए। हमें इस बात का अवश्य ध्यान रखना होगा कि अभाव में इस महापर्व को करने से कोई भी गरीब वंचित न रहे। इस दौरान उन्होने और उनके सहयोगियों ने सैकड़ो छ्ठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का सेट वितरित किया। सेट में सूप, फल आदि शामिल हैं।