गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। एसएसबी की 29वी वाहिनी गया के कमांडेंट परमजीत सिंह सलारिया के निर्देश पर एसएसबी, कोंच के कंपनी कमांडर अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में परैया प्रखंड के रजोई बगाही में दस अगलगी पीड़ित परिवारों के बीच कंबल एवं खादय सामग्री आदि का वितरण किया गया।
गौरतलब है कि 4 अप्रैल को इस गांव के कुछ घरो में आग लगने से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था। अगलगी पीड़ितों-सिलोचन मांझी, मोचन मांझी, श्यामसुंदर मांझी, संतोष मांझी, लूला ठाकुर, नांकिशोर मांझी एवं निवडोगन मांझी को एसएसबी द्वारा कम्बल, खाद्य सामग्री आदि का वितरण कर सहायता किया गया।
साथ ही ग्रामीणों को वृक्षारोपन के लिए भी प्रेरित किया गया और पौधें भी दिए गये।