औरंगाबाद समेत कई जिले के एसपी का तबादला, देखिये पूरी लिस्ट

पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो): बिहार के प्रशासनिक गलियारे से बड़ी ख़बर आ रही है कि प्रदेश में 29 IPS अधिकारियों का तबादला हुआ है। इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

आपको बता दें कि बिहार के कई जिलों के एसपी बदले गये हैं। लिस्ट के मुताबिक शुभम आर्य बक्सर के नये एसपी बनाए गये हैं। औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल हो बनाया गया है।

वहीं, मिस्टर राज को भोजपुर का नया एसपी बनाया गया है। लखीसराय एसपी पंकज कुमार का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह अजय कुमार लखीसराय के नये एसपी बनाए गये हैं। इसके साथ ही शैलेश कुमार सिंह को शिवहर का एसपी बनाया गया है।

उपेंद्रनाथ वर्मा को समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बनाया गया है। डॉ. गौरव मंगल एडीजी रेल बनाया गया है। कार्तिकेय के शर्मा पूर्णिया के नये एसपी बनाए गये हैं।

विनय तिवारी को मुजफ्फरपुर रेल एसपी बनाया गया है। साथ ही अशोक मिश्रा को समस्तीपुर का एसपी बनाया गया है। स्वर्ण भगत मोतिहारी के एसपी बनाए गये हैं और शौर्य सुमन बेतिया के एसपी बनाए गये हैं।

(आप हमें Facebook,  X,  Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. Whatsapp channel से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)