सरकारी नर्सरी व पार्कों में पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत लगेंगे स्प्रिंकलर सिस्टम

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय(कृषि विभाग) के निदेशक नंद किशोर ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत प्रचार-प्रसार एवं प्रत्यक्षण के दृष्टिकोण से कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्र, विभिन्न सरकारी संस्थान एवं निगम-बोर्ड को भी 90 प्रतिशत अनुदानित दर पर ड्रीप सिंचाई पद्धति का लाभ दिये जाने का आदेश जारी किया है।

https://liveindianews18.in/three-injured-and-four-named-in-the-fight/

औरंगाबाद के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि योजना के तहत लागत राशि का शेष 10 प्रतिशत एवं कुल व्यय का जीएसटी भुगतान संबंधित संस्थान द्वारा वहन किया जायेगा। योजना के तहत कोई भी सरकारी संस्थान(फॉरेस्ट नर्सरी, सरकारी पार्क), बोर्ड, निगम 90 प्रतिशत अनुदान पर ड्रीप सिंचाई पद्धति(ड्रिप मिनी स्प्रिंकलर, माइक्रो स्प्रिंकलर) का लाभ लें सकते है। इसी के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस में 12.5 एकड़ में मिनि स्प्रिंकलर लगाने हेतु कार्यादेश दिया गया है।