मधुबनी। दरभंगा समेत पूरे उत्तर बिहार के लोगों का एक सपना सच होने जा रहा है। यहां के विद्यापति टर्मिनल से आठ नवंबर से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। विमान कंपनी Spice Jet ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है।
यहां से दरभंगा-दिल्ली, दरभंगा-बेंगलुरू और दरभंगा-मुबई के लिए यात्री विमान चलेंगे। इसके साथ विभिन्न प्रदेश व अन्य जगहों पर रह रहे मिथिला के लोगों ने टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है। लोगों में टिकट बुकिंग को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। याद रहे कि केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 12 सितंबर 2020 को स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर और अन्य अधिकारियों के साथ दरभंगा एयरपोर्ट का जायजा लिया था।
स्थानीय स्तर पर हुए कार्यों की समीक्षा करने के बाद कहा था कि बिहार में मनाए जानेवाले लोक आस्था के महापर्व छठ में लोग हवाई जहाज का सफर कर यहां आ सकेंगे। प्रधानमंत्री जी की इच्छा थी कि उड़ान योजना के तहत हवाई सेवाएं तत्काल शुरू कर दी जाएं। उसके तहत यहां से हवाई यात्रा नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी।