औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार सरकार के गृह विभाग के विशेष सचिव ने राज्य के सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की।
बैठक में विधि व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं यथा भूमि विवाद की बैठक, जप्त वाहनों की बरामदगी, मद्य निषेध आदि पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त पंचायत चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता का प्रवर्तन, फोर्सेस की तैनाती एवं उपलब्धता, नक्सल क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था, सीमा सीलिंग इत्यादि मुद्दों की समीक्षा की गई।
इसके अतिरिक्त अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कृत कार्यवाही, सीसीए का प्रस्ताव, कब्रिस्तान की पक्की घेराबंदी एवं मंदिर चहारदीवारी से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता अनीशा भारती, जिला कल्याण पदाधिकारी असलम अली एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।