दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों का विशेष आवासीय प्रशिक्षण संपन्न

बारूण(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बारूण प्रखंड के सिरिस स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के समावेशी शिक्षा संभाग के तत्वावधान में आयोजित दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों का विशेष आवासीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार को संपन्न हो गया।

समापन समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, समावेशी शिक्षा संभाग के प्रभारी दीपक कुमार, मध्य विद्यालय, सिरिस के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार सिंह, स्पर्श कार्यक्रम के केन्द्र प्रभारी विजय कुमार सिंह, संसाधन शिक्षक श्याम बाबू, भैयालाल एवं रामअवध आदि उपस्थित रहे। समापन समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि दृष्टि दिव्यांग बच्चों का 90 दिवसीय स्पर्श कार्यक्रम के तहत आवासीय प्रशिक्षण मध्य विद्यालय, सिरिस में 5 फरवरी से संचालित किया जा रहा था।

इस कार्यक्रम में पूर्ण दृष्टिबाधित बच्चों को ब्रेल लिपि एवं दैनिक क्रिया के कौशल विकास हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सभी दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में टॉकिंग वॉच प्रदान किया गया। समावेशी शिक्षा संभाग के प्रभारी ने कहा कि पूर्ण दृष्टिबाधित बच्चों को विशेष प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा ब्रेल लिपि की जानकारी दी गई जिससे ये बच्चें शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े रहेंगे और ऐसे बच्चों का सर्वांगीण शैक्षिक विकास होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शमिल बच्चों ने खुशी जाहिर की एवं 90 दिवसीय कार्यक्रम के अनुभवों को साझा किया। कहा कि शैक्षिक मुख्यधारा में जुड़ने के लिए यह कार्यक्रम बहुत मददगार है। इस मौके पर सभी दिव्यांग बच्चे, उनके माता-पिता एवं अभिभावक आदि उपस्थित थे।