विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन द्वारा मधुमेह सप्ताह के तहत सोमवार को शहर के दानी बीघा में विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

http://जदयू ने फूंका तेजस्वी यादव का पुतला

शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. अकरम अली ने फीता काटकर किया। इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि दिन प्रतिदिन डाइबिटीज की बीमारी एक विकराल समस्या का रूप लेती जा रही है। भारत इसकी राजधानी हो गई है क्योंकि विश्व में सर्वाधिक शुगर के मरीज अपने ही देश में पाये जा रहे हैं। देश में करीब 60 मिलियन से अधिक मरीज इस समस्या से पीड़ित हैं।

शिविर में डायबिटीज की जांच के साथ-साथ कोरोना एवं गर्भवती महिलाओं के लिए आवश्यक हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई तथा परिवार नियोजन, नशा मुक्ति से संबंधित परामर्श भी दिए गए। इस दौरान पदाधिकारी डॉ नागेंद्र प्रसाद शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. कुमार मनोज, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. रवि रंजन, यूनिसेफ के पदाधिकारी कामरान खान, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी सहित चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।