औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्वास्थ समिति द्वारा औरंगाबाद नगर भवन में कोविड-19 वैक्सीनेशन का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महिलाओं को समर्पित दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में आयोजित इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने महिलाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उद्घाटनार्थ फीता काटने एवं दीप प्रज्ज्वलन करने का कार्य उपस्थित महिला समूह से कराने की इच्छा व्यक्त की गई। इसके बाद डेवलपमेंट पार्टनर केयर इंडिया की टीम लीडर उर्वशी प्रजापति के नेतृत्व में उपस्थित महिलाओं एवं गणमान्य द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया। आधी आबादी को अवसर एवं समानता देने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं साथ ही डायबिटीज, हाइपरटेंशन जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष की महिलाओं का कोविड-19 के बचाव हेतु टीकाकरण किया गया। इस क्रम में कार्य के प्रति समर्पण भाव रखने वाले करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
डीएम के हाथों सम्मानित होनेवालांे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, देव की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पूजा सिंह, डीआरयू की टीम लीडर उर्वशी प्रजापति, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी दीपिका रानी, औरंगाबाद सदर अस्पताल की स्टाफ नर्स संगीता कुमारी, एएनएम अनीता मेहता, शहरी आशा आरती कुमारी, सदर अस्पताल की प्रयोगशाला प्राविधिक शबाना बानो एवं स्वास्थ्य उप केंद्र बांसखाप की एएनएम माधुरी कुमारी शामिल है। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. अकरम अली एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज ने कहा कि नगर भवन सहित जिले के कुल 26 स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कोविड-19 से बचाव हेतु वैक्सीनेशन का कार्य राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में किया जा रहा है। लाभार्थियों को प्रेरित करने के क्रम में जिले के स्वयंसेवी संस्थानों द्वारा सहयोग किया गया। रोटरी क्लब की अनुषांगिक इकाई पहल इनर व्हील क्लब एवं जीविका समूह की महिलाओं ने लाभार्थियों के उत्प्रेरण में बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। इस अवसर पर प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मिथिलेश प्रसाद सिंह, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. रवि रंजन, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा सरोज, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक पवन कुमार, जिला लेखा प्रबंधक अश्विनी कुमार, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट उपेंद्र कुमार चैबे, डीपीसी नागेंद्र कुमार केशरी, यूनिसेफ के एसएमसी कामरान खान, यूएनडीपी प्रतिनिधि का अर्शी खान, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी दीपिका रानी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय रहे। वही उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डीआरडीए में कार्यरत महिला कर्मियों को सम्मानित किया।