डिजिटल अपनाए अभियान का किया दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज़ 18 )। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने गुरूवार से डिजिटल अपनाएं अभियान का शुभारंभ किया है।मदनपुर में अभियान का शुभारंभ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी जफर आला ने किया। उन्होंने  कहा कि डिजिटल भारत कार्यक्रम के तहत भारत डिजिटल सशक्त समाज में परिवर्तन करने की दिशा में भारत सरकार का यह दूरदर्शी कार्यक्रम है। हमारे समाज के ज्यादा से ज्यादा नागरिक लेन-देन के लिए डिजिटल माध्यम का उपयोग करे। इस उद्देश्य को गति देने के लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय औरंगाबाद के तत्वावधान में डिजिटल अपनाए अभियान चलाया जा रहा है। भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में बैंक सेवा घर बैठे प्राप्त किये जाने का यह माध्यम है। डिजिटल बैंकिंग, डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग एवं मोबाइल पासबुक जैसी बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध हैं। इस अवसर पर बैंक के सामान्य प्रशासन विभाग के प्रबंधक  अभिमन्यु कुमार, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रबंधक नीतीश कुमार, वित्तीय समावेशन अधिकारी रतनदीप कुमार, वित्तीय समावेशन अधिकारी अमर सिंह मीना एवं बैंक के अन्य अधिकारी व ग्राहक उपस्थित थे।