रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड क्षेत्र में बिजली की हालत कहीं अच्छी तो कही काफी खराब है। कासमा, अरथुआ, गंभरिया, सरावक, खडवां, गोपालपुर, नीमा, गोरडीहा आदि गांवों में बिजली की स्थिति ठीक है।
वही सनथुआ एवं कुटकुरी गांव में बिजली की स्थिति काफी खराब है। गंभरिया के किसान अर्जुन चैरसिया, सरावक के आनंद सिह, कासमा के सुधीर कुमार, गोपालपुर के त्रिवेणी यादव का कहना है कि बिजली का स्थिति ठीक है। 24 घंटा में 20 घंटा बिजली मिल रही है। किसानों को पटवन के लिये बोरिग मोटर चलाने की सुविधा मिल रही है।
कुटकुरी गांव के मनीष कुमार का कहना है कि 24 घंटा में मात्र तीन से चार घंटा बिजली मिलती है और सही समय पर बिजली नहीं मिलने से किसानो का लाभ नही मिल पाता है। सनथुआ गांव के मनोज सिह का कहना है कि इस गांव में कम पावर का ट्रांसफर्मर रहने से सिर्फ बल्ब जलता है। मोटर नहीं चलता। इस कारण किसानों को बिजली का लाभ नही मिलता।