औरंगाबाद में होगी सॉफ्ट टेनिस खेल की शुरुआत : संजय मेहता

दाउदनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भारत में सॉफ्ट टेनिस खेल की बढ़ती लोकप्रियता के बीच बिहार में भी सॉफ्ट टेनिस खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी के तहत सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ रोहतास के सचिव रमेश मेहता ने औरंगाबाद जिले में भी सॉफ्ट टेनिस खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से औरंगाबाद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय मेहता के आवास पर मुलाकात कर इस पर चर्चा की।

इस दौरान रमेश मेहता ने विदेशों में सॉफ्ट टेनिस की बढ़ती लोकप्रियता के साथ-साथ भारत और बिहार में भी इसकी बढ़ती लोकप्रियता के बारे में श्री मेहता को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह खेल लॉन टेनिस से मिलता जुलता है। वही सॉफ्ट टेनिस खेल के बारे में जानकारी लेने के बाद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने भी औरंगाबाद जिले में इस खेल को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव सहायता करने के लिए आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद जिले में खेल को लेकर युवाओ में काफी उत्साह देखा जाता है परंतु उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका नही मिल पाता। वही नया गेम के आने से यहां के खिलाड़ियों को इस क्षेत्र में अपना नाम कमाने और जिले का नाम रौशन करने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सितंबर-अक्टूबर के महीने में औरंगाबाद में भी जिला स्तरीय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। इसके लिए पूरा इंतजाम वे स्वयं करेंगे। श्री मेहता ने कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात होगी कि यहां भी सॉफ्ट टेनिस के खेल की शुरूआत हो और यहां के बच्चे भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी ख्याति हासिल करें। श्री मेहता ने सॉफ्टवेयर खेल को औरंगाबाद जिले में जल्द से जल्द शुरू करने के लिए संकेत दिया। उन्होंने कहा कि सॉफ्ट टेनिस खेल के लिए इस्तेमाल होने वाले टेनिस कोर्ट के लिए जिलाधिकारी से संपर्क करके टेनिस कोर्ट मुहैया कराने की मांग की जाएगी ताकि जिले में इस खेल को शुरू किया जा सके। साथ ही साथ इस खेल को बढ़ावा दिया जा सके।