औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सभी योग्य लाभार्थियों का शत-प्रतिशत भुगतान एवं ओडीएफ प्लस सर्वे का कार्य पूर्ण करने हेतु साप्ताहिक समीक्षा के साथ साथ जिला स्तरीय टीम द्वारा सभी प्रखंडों में भ्रमण भी किया जा रहा है।
इस क्रम में जिला स्तरीय टीम द्वारा बारुण प्रखंड के लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की प्रखंड समन्वयक कुमारी अस्मिता को कार्यालय से अनुपस्थित पाया गया। उनके प्रखंड कार्यालय में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए जाने, 5 दिनों से कार्यालय नही आने एवं 19 जून को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण उप विकास आयुक्त द्वारा 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
इसके साथ ही इस कृत्य के लिए जून माह में कुल 7 दिनों के मानदेय की कटौती भी की जा रही है।