बेटियों की शादी के लिए सोसाइटी ने दिया विवाह किट     

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी ने मदनपुर प्रखंड के मनिका गांव में संस्था से जुड़े परिवारों की बेटियों को शादी के पूर्व विदाई किट प्रदान किया।

किट में ट्रंक, तोशक, तकिया, बेडशीट, मच्छरदानी, वर वधु के वस्त्र, श्रृंगार सामग्री एवं बर्तन सेट शामिल है। इन परिवारों में बच्चियों की शादी तय हैं और तारीख इसी सप्ताह की है। सामग्रियों के किट को सोसाइटी के क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश शर्मा, प्रद्युम्न कुमार, सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार, रौशन कुमार एवं पिंटू कुमार ने प्रदान किया। इस मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि संस्था के सचिव विकास कुमार माली का सपना है कि गरीब परिवार को बेटी का हाथ पीले करने में परेशानी नही हो।

सोसाइटी संस्था से जुड़े हुए लोगों को बेटियों की शादी के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करती है। संस्था का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह, भ्रूण हत्या एवं दहेज प्रथा रोकना है। संस्था दहेजमुक्त सामूहिक विवाह भी कराती रही है। संस्था द्वारा 30 मई को गया के चेरकी स्थित बैजुधाम में 51 बच्चियों का सामुहिक विवाह कराने जा रही है। इसकी तैयारी चल रही है।