समाजसेवी ने असहाय महिला का निजी खर्च से कराया इलाज

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के समाजसेवी इश्तेयाक फरहान ने एक बुजुर्ग महिला नशरून निशा का कमर का कुल्हा टूटने पर अपने खर्च से इलाज कराया।

बताया जाता है कि महिला 20 दिन पहले से घर में किसी अभिभावक के न रहने के कारण लाचार होकर बेड पर पड़ी थी। इसकी जानकारी मिलते ही समाजसेवी ने तुरंत उसके घर जाकर एक निजी अस्पताल में ले जाकर ईलाज कराया। डाॅक्टर द्वारा एक यूनिट ब्लड की जरुरत बताने पर अपने साथी शाहिद खुर्शीद को बुलाकर उन्होंने ब्लड दिलाया।