हसपुरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। हसपुरा हसपुरा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मो. एकलाख खां को मोबाईल पर जान से मारने की धमकी मिली है।
इसे लेकर उन्होने हसपुरा थानाध्यक्ष धनंज्जय कुमार सिंह को लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में कहा है कि 11 मार्च को दोपहर 9631756090 नम्बर से दो बार अलग-अलग समय में फोन तो आया।
फोन रिसिव करते ही जाति सूचक बोध के साथ भद्दी-भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी। इससे वे भयभीत हैं। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन में जुटी है।