समाजसेवी ने अपने जन्मदिन पर दी गैगरिन पीड़ित महिला को दवा

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। समाजसेवी वेंकटेश शर्मा ने अपने जन्मदिन पर गैगरिन से पीड़ित महिला बहुरिया वर्मा गांव निवासी सुनैना देवी को घर जाकर दवा पहुंचाई।

सुनैना देवी को उच्च सुगर के कारण पैर में जख्म निकल रहा है, लेकिन पैसे के अभाव के कारण उनके पति अरुण पासवान ठीक से इलाज नहीं करा पा रहे हैं। वेंकटेश शर्मा ने एम्स के चिकित्सक डॉ. गुरजीत के निर्देशानुसार दवा लेकर सुनैना के घर अपने जन्म दिवस के अवसर पर जाकर दिया। डॉ गुरजीत ने कहा कि अगर समय रहते इलाज नहीं करवाया गया तब पैर तक काटना पड़ सकता है।

सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि सामाजिक, आर्थिक बदलाव के कारण गांव में शुगर, उच्च रक्तचाप, किडनी, हृदय रोगियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रहा है। इन गम्भीर बीमारियों पर नियंत्रण के लिए समाज के नेतृत्वकर्ताओ को आगे बढ़कर ग्राम स्वावलम्बन पर बल देने कि आवश्यकता है। वेंकटेश ने कहा कि आज जन्मदिन भी काफी आडम्बरयुक्त मनाया जाता है लेकिन मैं सभी से आग्रह करता हूं कि जन्मदिन आडम्बरयुक्त न मनाकर किसी जरूरतमंद को मदद कर उसकी पीड़ा कम करने में मदद पहुंचाये।