बिना कोचिंग के स्नेहजीत ने पहले प्रयास में की बीपीएसएसी परीक्षा पास, बनेंगे श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद प्रखंड के जम्होर के सामाजिक कार्यकर्ता अजीत सिंह के पुत्र स्नेहजीत सिंह ने अपने प्रथम प्रयास में ही बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं संयुक्त परीक्षा में 381 वां रैंक हासिल किया है।

उसे श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी का पद आबंटित किया गया है। अजीत सिंह ने अपने पुत्र को बधाई देते हुए कहा कि स्नेहजीत ने सामान्य श्रेणी में बगैर आरक्षण और बगैर किसी कोचिंग की सहायता से यह सफलता प्राप्त की है।

यह उसकी योग्यता को दर्शाता है। यूहीं मेहनत करते हुए आप और ऊंचाइयों को हासिल कीजिए यही आशीर्वाद हम आपको प्रदान करते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)