महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर पुलिस ने शनिवार को देर शाम संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।

http://चाल्हों पहाड़ में संचालित हो रही दो अवैध शराब भट्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त

पुलिस ने तस्कर के पास से एक प्लास्टिक के गैलन में भरा दस लीटर महुआ शराब बरामद किया है। तस्कर की गिरफ्तारी उमगा टोले बरछीवीर से की गयी।

गिरफ्तार तस्कर सूर्यदेव पासवान मदनपुर थाना क्षेत्र के पानी टंकी मिसीर बिगहा का निवासी है। यह जानकारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने दी।