शराब के नशे में हंगामा कर रहे छः युवक गिरफ्तार 

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब के नशे में हो हंगामा करते हुए दो युवको को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि नीमा गांव के ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि गांव में दो युवक शराब पीकर नशे में हंगामा कर रहे है। जब पुलिस टीम नीमा गांव पहुंची तो हंगामा करते हुए डोमन यादव के पुत्र अनिल कुमार एवं राजेश यादव के पुत्र मनीष कुमार को गिरफ्तार कर पीएचसी गोह ले जाया गया जहां  चिकित्सकों ने शराब पीने की पुष्टि की। मामले में एसआई कृष्ण कुमार के बयान पर कांड संख्या 140/22 दर्ज किया गया है जिसमे गिरफ्तार अनिल कुमार व मनीष कुमार को आरोपी बनाते हुए जेल भेज दिया गया है। वही गोह के देवकुंड पुलिस ने शराब के नशे में दो युवक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया हैं।

थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि देवकुंड मंदिर के पास हंगामा करते हुए आजाद बिगहा गांव निवासी उमेश कुमार व असाढी गांव निवासी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा शराब पीने की पुष्टि करने के बाद जेल भेज दिया गया है। वही गोह पुलिस ने शुक्रवार की सुबह परिजनो की सूचना पर नशे में गाली गलौज करते हुए दो युवको को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि परिजनों ने सूचना दिया कि डिहुरी गांव निवासी योगेंद्र राम का पुत्र गौतम कुमार एवं विनय चंद्रवंशी का पुत्र रंजय कुमार शराब के नशे में हंगामा व गाली गलौज कर रहा था। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में एसआई केडी यादव के बयान पर कांड संख्या 139/22 दर्ज किया गया है, जिसमे गौतम व रंजय को आरोपी बनाते हुए जेल भेज दिया गया है।