मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, देव के सहायक विद्युत अभियंता कमल कुमार सिंह ने मदनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में बिजली चोरी के मामले में छः लोगों पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
http://विश्व एड्स दिवस पर मदनपुर में पोस्टरों का प्रदर्शन
प्राथमिकी के अनुसार पिपरौरा पंचायत के फुलवरिया सलेमपुर निवासी विक्षण पासवान अवैध टोका फंसाकर बिना मीटर के विद्युत उर्जा की चोरी कर रहा था। उसपर लगभग 6191रुपये मांग की अति अनुमानित है। वही फुलवरिया निवासी मंजीत कुमार भी अवैध रुप से टोका फंसाकर बिना मीटर के विद्युत उर्जा की चोरी कर रहा था। उस पर लगभग 20904 रुपये की मांग अति अनुमानित है। फुलवरिया निवासी सुदामा सिंह भी अवैध रुप से टोका फंसाकर विद्युत चोरी कर रहे थे। इन पर भी 9077 रुपये मांग की अति अनुमानित है। दधपी निवासी कामेश्वर मेहता के घर भी छापेमारी की गयी। मेहता के घर में पुष्पा देवी के नाम से एक विद्युत संबंध है। फिर भी मेहता द्वारा मीटर को बाइपास कर वास्तविक खपत को प्रभावित करने के लिए विद्युत उर्जा की चोरी की जा रही थी। उस पर 2768 रुपये के अतिरिक्त 9755 रुपये मांग की अति अनुमानित है।
गौरा निवासी अरुण यादव के आटा चक्की मिल पर छापेमारी की गयी। पूर्व से आटा चक्की मिल का औधोगिक कनेक्शन था। पूर्व से बकाया बिल रहने के कारण 2017 में ही लाइन काट दिया गया था। इसके बावजूद टोका फंसाकर मिल चला रहा था। उस पर दो लाख अड़तीस हजार नौ सौ तिरपन रुपये की मांग अति अनुमानित है। गौरा निवासी सरोज यादव के आटा चक्की मिल पर भी छापेमारी कि गयी। उसका 29 अक्टूबर 2020को लाइन काट दिया गया था। इसके बावजूद वह टोका फंसाकर मिल चला रहा था। पूर्व से बकाया राशि 83468 रुपये था। उस पर 19014 रुपये की मांग अति अनुमानित है। छापेमारी दल में कार्यपालक विद्युत अभियंता पंकज कुमार, कनीय विद्युत अभियंता विजय शंकर सिंह, कनीय सारणी पुरुष सुबोध कुमार एवं विद्युत कामगार इन्द्रजीत यादव शामिल थे। थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि सहायक विद्युत अभियंता कमल किशोर सिंह द्वारा विद्युत उर्जा चोरी के मामले में छः लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसका कांड सं.-271/20 धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।