औरंगाबाद में अगले साल मार्च तक पूरा हो जाएगा एनएच-19 की सिक्स लेनिंग का काम, तेजी से हो रहा कार्य

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले में एनएच-19 की सिक्स लेनिंग का काम जारी है। जिला प्रशासन द्वारा इसकी समय समय पर विस्तृत समीक्षा कर कार्य के सभी अवरोधों को दूर कर काम में तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया किवर्तमान में औरंगाबाद में 40.23 किलोमीटर के क्षेत्र में सिक्स लेनिंग का कार्य प्रगति पर है। सभी हिस्सों में कार्य प्रारंभ हो चुका है। एनएचएआई ने समीक्षा के क्रम में जिला प्रशासन को बताया है कि कार्य का 10 प्रतिशत हिस्सा पूर्ण हो चुका है। अगले वर्ष मार्च तक अतिरिक्त लेन का कार्य पूर्ण हो जाएगा। साथ ही अगले वर्ष दिसंबर तक सर्विस लेन और बाकी कार्य भी पूर्ण हो जाएंगे। वर्तमान में बारुण से मदनपुर तक के हिस्से का कार्य जारी है। मुख्य कैरेज वे का कार्य संपूर्ण 40.23 किलोमीटर के क्षेत्र में शुरू हो चुका है। सर्विस लेन का कार्य 14 किमी. क्षेत्र में होना है और यह भी प्रारंभ हो चुका है। इसके अतिरिक्त 29 बॉक्स कलवर्ट, 47 पाइप कलवर्ट, 1 ट्रक ले बाय, 5 बस शेल्टर और 2 स्थान पर ओवरब्रिज का कार्य किया जाना है जिसमे भी कार्य प्रगति पर है।

कार्य की गुणवत्ता के लिए एनएचएआई द्वारा कंक्रीट प्लांट, बिटुमिनस प्लांट भी स्थापित कर लिए गए है एवं गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला भी स्थापित की गई है। बिजली विभाग, राजस्व शाखा, स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक सहयोग एनएचएआई को मिल रहा है एवं इस गति से कार्य शीघ्र समाप्त कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने भी कार्य की धरातलीय समीक्षा की है एवम निर्देश दिया है कि कार्य के दौरान सुरक्षा एवं यातायात का पूर्ण ध्यान रखा जाए। कार्य के दौरान आम नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक 15 दिन के अंतराल पर कार्य की प्रगति की समीक्षा की जाएगी एवं कार्य में तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा। डीएम ने कहा कि यह कार्य जिले के विकास का महत्वपूर्ण कारक बनेगा। इसी के साथ एनएच-19 के समानांतर भारतमाला रोड भी बनारस से कोलकात्ता के लिए बनाया जाने वाला है जिसका कार्य दिसंबर से प्रारंभ होने की संभावना है। यह मार्ग औरंगाबाद में नबीनगर, कुटुम्बा, देव और मदनपुर से होकर निकलेगा। दोनो सड़क मार्गो के बनने से औरंगाबाद के आर्थिक विकास में तेजी आएगी।