औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, औरंगाबाद के सभागार में पंचायती राज विभाग के तहत नवनियुक्त कुल 44 पंचायत सचिवों का छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हो गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने नवनियुक्त पंचायत सचिवों को संबोधित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। पंचायत सचिवों को पंचायत स्तरीय कार्यों की जानकारी दी।
इस दौरान प्रशिक्षकों ने नवनियुक्त पंचायत सचिवों को पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराया एवं अधिनियम के तहत क्रियान्वित ग्राम सभा, स्थाई समिति, वार्ड सभा आदि की विस्तृत जानकारी दी। गई। इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, बारुण व देव के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रोग्रामर सुभाष कुमार, अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।