शिक्षक हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग, एसआईटी शीघ्र करेगी गिरफ्तारी

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह थाना मुख्यालय में 6 नवम्बर को शिक्षक जुबैर आलम की हुई हत्या मामले की जांच के लिए औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर दाउदनगर के एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई है।

टीम में पुलिस अंचल निरीक्षक रफीगंज मनोज कुमार चौधरी, हसपुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, गोह थानाध्यक्ष शमीम अहमद, एसआई माघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला तकनीकी शाखा के प्रभारी गुफरान अली शामिल है।.सूत्रों की माने तो शिक्षक की हत्या के मामले में पुलिस लगातार जांच में जुटी है और इसमें पुलिस को हत्यारो का सुराग मिल गया है।

घटना की जांच सभी बिंदुओं पर बारीकी से की जा रही है। घटना को अंजाम देने वाला अपराधी शातिर बताया जा रहा है। घटना राजनीति से प्रेरित है।पुलिस अपराधियों की पहचान कर चुकी है। शीघ्र ही हत्यारो को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।