औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। श्री सीमेंट लिमिटेड के औरंगाबाद स्थित बिहार सीमेंट प्लांट ने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से विश्व प्रसिद्ध सौर तीर्थ स्थल देव में लोक आस्था के महापर्व कर्तिक छठ पर सूर्यकुंड और रुद्रकुंड का रंग-रोगन कराया है।
गौरतलब है कि औरंगाबाद में सीमेंट प्लांट की स्थापना के बाद पिछले सात साल से श्री सीमेंट द्वारा हर वर्ष देव में कार्ति्तक एवं चैती छ्ठ पर छ्ठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर लगाया जाता रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पिछले दो साल से देव में छ्ठ व्रत नही होने के कारण सेवा शिविर लगना बंद था। इस बार कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए सरकारी स्तर से श्रद्धालुओं को छ्ठ व्रत करने का अवसर दिए जाते ही श्री सीमेंट ने पुनः छठ व्रतियों की सेवा में तत्परता दिखाई और देव में सूर्यकुंड तथा रूद्रकुंड का रंग-रोगन कराया।
श्री सीमेंट के बिहार सीमेंट प्लांट के महाप्रबंधक सह यूनिट इंचार्ज ज्ञानेंद्र मोहन खरे ने बताया कि श्री सीमेंट सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन के मामले में सदैव अग्रणी रहा है। इसके तहत बिहार सीमेंट प्लांट द्वारा पिछले सात साल से देव में निरंतर श्रद्धालुओं एवं छठ व्रतियों की सेवा का कार्य किया जा रहा है। इस बार भी छ्ठ व्रतियों की सेवा के लिए सेवा शिविर लगाया जा रहा है। वही प्लांट के उप महाप्रबंधक अरुण चोपड़ा ने बताया कि कोरोना काल में भी श्री सीमेंट द्वारा सेवा कार्य किया गया है। श्री सीमेंट द्वारा देव में सूर्यकुंड और रुद्रकुंड का कराया गया रंग-रोगन छ्ठ पर्व की शोभा बढ़ा रहा है और कार्तिक छ्ठ में देव आए हुए लाखो लोग यहां अस्ताचल और उदयाचल सूर्य को अघ्र्य अर्पित करेंगे। श्री सीमेंट द्वारा छ्ठ व्रतियों की सुविधा के लिए कराए गए इस कार्य की स्थानीय जनप्रतिनिधियों, देव सूर्य मंदिर न्यास समिति एवं लोगो ने भी भूरी भूरी प्रशंसा की है।