श्री सीमेंट ने कोरोना से जंग में किया सहयोग, विधायक को दी दवा, सैनिटाइजर व मास्क की बड़ी खेप

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। सीमेंट उत्पादन के क्षेत्र में देष की अग्रणी कंपनी श्री सीमेंट लिमिटेड के औरंगाबाद स्थित बिहार सीमेंट प्लांट ने सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन के तहत श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से सदर विधायक आनंद शंकर सिंह को कोविड-19 से बचाव हेतु दवा व अन्य सामग्रियां उपलब्ध कराई हैं। इन सामग्रियों में एक हजार बोतल सैनिटाइजर, 2000 मास्क, 1000 पैकेट कोविड-19 मेडिसिन शामिल है।

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में इस सहयोग के लिए सदर विधायक ने कंपनी प्रबंधन के प्रति आभार जताया है। विधायक ने प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पहल बेहद सराहनीय है और उनके द्वारा इन सामग्रियों का वितरण आंगनबाडी केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि के माध्यम से अवाम के बीच कराया जायेगा।

इस मौके पर सीमेंट प्लांट के यूनिट इंचार्ज ज्ञानेंद्र मोहन खरे ने कहा कि कोरोना काल में श्री सीमेंट लोगों की सहायता हेतु लगातार कार्य कर रही है। इस संकट काल में बिहार सीमेंट प्लांट ने कोरोना की रोकथाम पर अबतक 15 लाख रुपए खर्च किए हैं। वही उप महाप्रबंधक अरुण चोपड़ा ने कहा कोरोना के दोनों लहर में श्री सीमेंट ने लोगों की भरपूर सहायता की है। कोविड-19 संक्रमण काल में कंपनी सामाजिक उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन कर रही है। इस मौके पर प्लांट के विजय निशांत एवं देशराज यादव आदि मौजूद रहे।