राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्काउट के निधन पर श्रद्धांजलि सभा

नबीनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड, औरंगाबाद के राष्ट्रपति पुरस्कृत स्काउट अजीत कुमार के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए नबीनगर के नाउर स्थित प्लस टू महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में स्काउट-गाइड के बच्चों ने 2 मिनट का मौन मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। उनकी तस्वीर पर पुष्पार्पण किया गया और अजीत भैया अमर रहे के नारा लगाये गये।

नबीनगर प्रखंड के स्काउट कैप्टन रितिक रौशन ने बताया कि 24 अगस्त को अजीत कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। अजीत रफीगंज के रहने वाले थे। कहा कि बहुत कम उम्र में ही उन्होंने राष्ट्रपति पुरस्कार हासिल किया था। उनके निधन से औरंगाबाद जिले का एक उभरता हुआ सितारा चला गया।

श्रद्धांजलि सभा में शिक्षक लव कुश, स्काउट अभय कुमार, सूरज कुमार, बिट्टू कुमार, गाइड सुप्रिया कुमारी, काजल कुमारी,  विनोद कुमार पांडेय, नीरज कुमार, मनोहर कुमार मेहता, हफीजुद्दीन अंसारी, घनश्याम गोप, जय रामपाल एवं विजय राम उपस्थित थे।